मुखानी निवासी 38 वर्षीय युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत

हल्द्वानी। तल्ली बमौरी मुखानी निवासी 38 वर्षीय कौशल जोशी पुत्र भुवन चंद्र जोशी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। कौशल जो अविवाहित थे और अकेले रहते थे, बीती 8 मार्च को सुबह घर से दुकान के लिए निकले थे, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटे। देर रात तक उनके न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और लामाचौड़ इलाके में सड़क किनारे उन्हें बेहोश अवस्था में पड़ा पाया। कौशल को तुरंत एंबुलेंस की मदद से सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि घटना के दिन कौशल की जेब से जहर की एक पुड़िया मिली थी, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या की होगी। कौशल के परिजनों ने बताया कि उनका किसी के साथ रुपयों का लेनदेन चल रहा था और इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया होगा। हालांकि, पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। जहर की पुड़िया और उसके स्रोत की भी जांच की जा रही है। इस घटना ने परिजनों और स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com