बारातों के सीजन में पुलिस हुई सक्रिय, एमबी एक्ट में किये 43 चालान

खबर शेयर करें

बागेश्वर। बाराती सीजन में ओवर लोडिंग और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। अभियान के तहत एक दिन में 43 चालान किए हैं। पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा के निर्देश के बाद जिले की पुलिस ने सोमवार को चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई वाहन चालक बिना कागजात के तो कई ओवर स्पीड में मिले। ओवर लोडिंग और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वालों पर भी कार्रवाई की गई।

नो पार्किंग में खड़े वाहन और यातायात नियमों के उल्लंघन, बिना हेलमेट चलने वाले दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस ने एमबी एक्ट में 43 चालान किए गए, जिसमें से तीन कोर्ट के चालान व एक वाहन को सीज किया गया। चेकिंग के दौरान यात्रियों तथा आम जनता को उत्तराखंड पुलिस एप की जानकारी दी गई।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119