मकान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर 45 लाख हड़पे
रुद्रपुर। मकान बेचने के नाम पर एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर 45 लाख रुपये हड़प लिए। जब पीड़ित ने उससे रुपये मांगे तो उसने जान से मरवाने की धमकी दी। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर विक्रेता के खिलाफ केस दर्ज किया है। रुद्रपुर की स्प्रिंग डेल्स कॉलोनी ग्राम शिमला पिस्तौर निवासी सतेन्द्र पाल सिंह ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पंजाबी मोहल्ला वार्ड 14 निवासी अकील अहमद पुत्र तुफैल अहमद ने 21 फरवरी 2022 को आवास विकास में एक मकान अपना बताकर उससे 45 लाख रुपये में सौदा किया था। उन्होंने बयाने के रूप में पांच लाख रुपये अकील अहमद को दिए थे।
मकान के सौदे के समय अकील ने बताया कि इस मकान की रजिस्ट्री बैंक में गिरवी रखी है। समय पूरा होने से पहले वह रजिस्ट्री को बैंक से रिलीज करवाकर कर उन्हें मकान की रजिस्ट्री कर देगा। 30 मार्च 2023 को तय समय सीमा पूरी होने पर उन्होंने बकाया 40 लाख रुपये देकर अकील से रजिस्ट्री कराने को कहा। इस पर अकील टालमटोल करने लगा। शक होने पर उन्होंने तहसील व नगरपालिका कार्यालय में जाकर मकान के कागजात देखे तो पता चला कि बेचे गए मकान का भूखंड राजस्व अभिलेखों में मूर्ति देवी पत्नी श्रीराम के नाम से दर्ज है। आरोप है कि जब उन्होंने अकील से इस संबंध में बात की तो उसने गाली-गलौज कर जान से मरवाने की धमकी दी। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज कर लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com