आईएमए से 491 युवा अधिकारी भारतीय सेना में शामिल, 14 मित्र देशों के 34 कैडेट भी पास आउट
-थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने ली पासिंग आउट परेड की सलामी
देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के ऐतिहासिक ड्रिल स्क्वायर में शनिवार को भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ। इस अवसर पर भारतीय सेना को 491 जांबाज युवा अधिकारी प्राप्त हुए, जबकि 14 मित्र देशों के 34 विदेशी कैडेट प्रशिक्षण पूर्ण कर अपने-अपने देशों की सेनाओं का हिस्सा बने।
परेड का निरीक्षण थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने किया और सलामी ली। गौरव, परंपरा और सैन्य अनुशासन से परिपूर्ण इस समारोह में जेंटलमैन कैडेट्स को भारतीय सेना में कमीशन प्रदान किया गया। यह आयोजन अकादमी के आदर्श वाक्य “वीरता और विवेक” तथा कैडेट्स के कठोर प्रशिक्षण, अनुशासन और अदम्य साहस का जीवंत प्रतीक बना।
“कमीशन मिलना सेवा की शुरुआत है” – थल सेना प्रमुख
परेड की समीक्षा करते हुए जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने नवनियुक्त अधिकारियों को प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाई दी। उन्होंने युवा अधिकारियों के उच्च स्तर के अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सहनशक्ति की सराहना करते हुए उनसे भारतीय सेना की गौरवशाली परंपराओं का निर्वहन करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि सेना में कमीशन प्राप्त करना केवल प्रशिक्षण की समाप्ति नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति आजीवन कर्तव्य और निस्वार्थ सेवा की शुरुआत है।
525 अधिकारी कैडेट्स को मिला कमीशन
इस अवसर पर 157वां रेगुलर कोर्स, 46वां टेक्निकल एंट्री स्कीम, 140वां टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स, 55वां स्पेशल कमीशंड ऑफिसर्स कोर्स और टेरिटोरियल आर्मी ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम–2023 के अंतर्गत कुल 525 अधिकारी कैडेट्स को कमीशन प्रदान किया गया।
इसके साथ ही 14 मित्र देशों के 34 विदेशी अधिकारी कैडेट्स का पास आउट होना भारत के साथ उनके सैन्य सहयोग को और सुदृढ़ करता है।
समारोह के साक्षी नव-नियुक्त अधिकारियों के गर्वित अभिभावक, परिजन, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और अनेक विशिष्ट अतिथि बने। परेड का समापन पारंपरिक ‘अंतिम पग’ के साथ हुआ, जब युवा अधिकारियों ने राष्ट्र की संप्रभुता, सम्मान और मूल्यों की रक्षा का संकल्प लिया।
प्रमुख पुरस्कार
स्वॉर्ड ऑफ ऑनर एवं स्वर्ण पदक (प्रथम स्थान): एसीए निश्कल द्विवेदी
रजत पदक: बीयूओ बादल यादव
कांस्य पदक: एसयूओ कमलजीत सिंह
टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (प्रथम): ऑफिसर कैडेट जाधव सुजीत संपत
टेक्निकल एंट्री स्कीम–46 (प्रथम): डब्ल्यूसीसी अभिनव मेहरोत्रा
स्पेशल कमीशन ऑफिसर्स कोर्स रजत पदक: ऑफिसर कैडेट सुनील कुमार क्षेत्री
विदेशी कैडेट्स में प्रथम: जेयूओ मोहम्मद सफीन अशरफ (बांग्लादेश)
ऑटम टर्म 2025 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: इम्फाल कंपनी को थल सेना प्रमुख बैनर
भारतीय सैन्य अकादमी ने 157वें कोर्स के साथ एक बार फिर राष्ट्र के लिए साहस, पेशेवर दक्षता और अटूट समर्पण से नेतृत्व करने वाले अधिकारियों के निर्माण की अपनी गौरवशाली परंपरा को सशक्त किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
अल्मोड़ा मॉल रोड जाम से मिलेगी राहत : आईएसबीटी संचालन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में अहम बैठक, बसें वैकल्पिक पार्किंग से चलाने के निर्देश
रामनगर में स्कूटी अनियंत्रित होकर पुलिया से गिरी, किसान की मौत