स्विफ्ट कार से 54.378 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। भतरौजखान पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने रविवार तड़के चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार से 54.378 किलो गांजा बरामद किया। बरामद गांजे की कीमत लगभग 13 लाख 59 हजार 450 रुपये आंकी गई है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष भतरौजखान अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम रविवार सुबह रामनगर रोड स्थित पीलीकोटी के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दिल्ली नंबर की स्विफ्ट कार (डीएल-5सीएफ-9911) को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक वाहन को तेजी से आगे बढ़ाकर भाग गया। पुलिस ने पीछा किया और छोटी घट्टी तिराहे से कुछ दूरी पहले कार को छोड़कर चालक फरार हो गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ई-रिक्शा पलटने से युवक की मौत

कार की तलाशी में चार बोरों में भरा 54.378 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने फरार तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8, 20 और 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम फरार अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी में औषधि नियंत्रण विभाग का निरीक्षण, तीन चिकित्सा प्रतिष्ठानों को नोटिस

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी भिकियासैंण उपनिरीक्षक संजय जोशी, हेड कांस्टेबल आनंद त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल नारायण सिंह और कांस्टेबल गणेश दत्त शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119