28 से 31 अक्टूबर तक होगा छट पूजा का आयोजन

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। शहर में छठ पूजा के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। रामपुर रोड पर एसटीएच के पास नहर पर छठ पूजा स्थल सजा दिया गया है। छठ पूजा 28 अक्तूबर को नहाय खाय के साथ शुरू होगी। महिलाएं 36 घंटे तक निर्जला उपवास रखेंगी। मंगलवार को रामपुर रोड पर छठ पूजा स्थल समिति की बैठक हुई। बैठक में पूजा की व्यवस्था करने पर सहमति बनी। समिति अध्यक्ष कृष्णा शाह ने बताया कि छठ पर्व में 36 घंटे निर्जला व्रत रख सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जाती है। इस दौरान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। यह व्रत मनोकामना पूर्ति के लिए भी किया जाता है। महिलाओं के साथ पुरुष भी यह व्रत करते हैं। उन्होंने बताया कि 28 अक्तूबर को नहाए खाय के साथ व्रत रख छठ पूजा की शुरुआत होगी।

29 को खरना मीठी खीर, 30 को डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा। वहीं 31 अक्तूबर को उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के साथ प्रसाद वितरण होगा। छठ पूजा समिति द्वारा इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मान्यता के अनुसार छठ पूजा और व्रत परिवार की खुशहाली, स्वास्थ्य और संपन्नता के लिए रखा जाता है। चार दिन के इस व्रत पूजन की कुछ विधाएं बेहद कठिन होती हैं, जिनमें से सबसे प्रमुख 36 घंटे का निर्जला व्रत है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119