कुमाऊं में भारी बारिश और भूस्खलन से 71 सड़कें बंद

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मंडलायुक्त व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने बुधवार को कैंप दफ्तर में पत्रकारों से बातचीत कर कुमाऊं की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे मंडल के सभी ज़िलाधिकारियों से बातचीत कर क्षेत्रीय हालात की समीक्षा की गई। पूरे मंडल में कुल 71 सड़कें बंद हैं। कुमाऊं आयुक्त ने बताया कि नैनीताल जिले में तीन राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवागमन बंद है।

पिथौरागढ़ जिले के क्वीटी गांव के पास आठ मकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। प्रशासन की टीम ने सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। प्रभावित परिवारों को राहत राशि तत्काल बांट दी गई है। कैलाश मानसरोवर यात्रा का चौथा दल मंगलवार को टनकपुर से रवाना होकर बुधवार को धारचूला पहुंचकर ठहरा है। कमिश्नर रावत ने बताया कि क्वारब और अल्मोड़ा मार्गों पर लगातार पत्थर गिरने की वजह से रास्ते अब भी बंद हैं, जबकि टनकपुर–चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग को खोल दिया गया है। बागेश्वर जिले में कपकोट से नाचनी की ओर जाने वाला राजमार्ग भी अपने अंतिम हिस्से में बाधित है। इन सभी मार्गों पर मलबा हटाने और रास्ते बहाल करने का कार्य तेजी से चल रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बिंदुखत्ता में साइबर ठगों ने ग्रामीण के खाते से उड़ाए पांच लाख, मुकदमा दर्ज
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119