नैनीताल आँचल दुग्ध संघ का 75वां वार्षिक अधिवेशन कल, तैयारियाँ पूर्ण

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड का 75वां वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन (डायमंड जुबली) कल शनिवार, 11 अक्टूबर को हल्द्वानी स्थित संकल्प बैंक्विट हॉल, कालाढूंगी रोड के समीप आयोजित किया जाएगा। अधिवेशन को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने जानकारी दी कि इस वर्ष अधिवेशन विशेष महत्व रखता है, क्योंकि संघ अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण कर डायमंड जुबली मना रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार के दुग्ध विकास मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा शामिल होंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथियों के रूप में नैनीताल-उधमसिंह नगर के सांसद श्री अजय भट्ट, हल्द्वानी के महापौर श्री गजराज सिंह बिष्ट तथा विधायक श्री बंशीधर भगत की उपस्थिति प्रस्तावित है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

अधिवेशन में जिले की सभी दुग्ध समितियों के अध्यक्षों सहित संघ के पदाधिकारी और सदस्य भाग लेंगे। संघ के सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, प्रशासन एवं विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी सहित अन्य अधिकारी तैयारियों में सक्रिय रूप से जुड़े रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119