79 वर्षीय गोविंदी रावल ने 25 पौधे किए रोपित,-प्रतिदिन 6 घंटा पर्यावरण संरक्षण के लिए समय देती हैं रावल
कविता रावल
गंगोलीहाट के रावल गांव वार्ड निवासी प्रकृति प्रेमी 79 वर्षीय गोविंदी रावल पत्नी स्वर्गीय शोबन सिंह रावल ने उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नींबू,संतरा, बांज, फल्याट,तिमुल, क्वेराल,बेडू आदि के 25 पौध अपने नाती कार्तिकेय रावल के साथ रोपित किए ।
गोविंदी रावल वर्ष भर फल,फूल,चारा घास,छायादार वृक्ष के पौध लगाते रहती है। उन्होंने 5 नाली भूमि में वृक्ष लगाकर पर्यावरण प्रेम का सुंदर उदाहरण पेश किया है वही वह इस उम्र में भी प्रतिदिन 6 घंटा पर्यावरण संरक्षण के लिए देती हैं । रावल कहती हैं वह प्रतिदिन इन पेड़ों को पानी देने के साथ साथ इनके आस पास की बेकार के घास को हटाती हैं और समय समय पर इन पेड़ों को घर की खाद गोबर व गोड़ाई निराई भी करती हैं उसके पश्चात ही अपने दैनिक कार्य करती हैं ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com