कल्याणम स्पेशल स्कूल में धूमधाम से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

हल्द्वानी। कुसुमखेड़ा स्थित कल्याणम स्पेशल स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रही रचना पांडे ने विद्यालय परिवार, बच्चों, अभिभावकों और सभी उपस्थित अतिथियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्मिता वर्मा और चाँदनी कफलतिया का बच्चों द्वारा हस्तनिर्मित कार्ड देकर स्वागत किया गया। अपने संबोधन में अतिथियों ने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को स्मरण किया।

स्वतंत्रता के जश्न को यादगार बनाने के लिए विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें देशभक्ति गीत और नृत्य शामिल थीं।सभी प्रतिभागियों को चाँदनी कफलतिया द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की शिक्षिका प्रभा बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विशेष शिक्षक पंकज कुमार, चित्रा पंत, भावना पांगती, संगीता दानू सहित विद्यालय के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com