देघाट में गणतंत्र दिवस पर 91 महिला मंगल दलों ने निकाली झांकियां

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण। विकास खंड स्याल्दे के देघाट में आयोजित किए गए गंणंतंत्र दिवस समारोह को प्रतिबर्ष की भांति इस बर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र की 91 महिला मंगल दलों ने आकर्षक झांकियां निकाली तथा बिद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा पूरे बाजार में प्रभात रैली निकाली गई।


गंणंतंत्र दिवस आयोजन समिति देघाट की ओर से प्रतिबर्ष आर्य इण्टर कालेज देघाट के खेल मैदान में गंणंतंत्र दिवस समारोह का भब्य आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में परमंपरा अनुसार
झंण्डारोहण के बाद आस पास के बिद्यालयो द्वारा परेड के साथ मार्च पास्ट निकाला जाता है, उसके बाद क्षेत्र की महिला मंगल दलों द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाती है। इस वर्ष के गंणंतंत्र दिवस समारोह में देघाट क्षेत्र से भरसोली, सुरमोली, तालेश्वर, धारकोट, ओगलियासिम,
लालनगरी, ओखल्यो,बसनलगांव,गोलना
कुमालेश्वर,टिटरी,लम्बाड़ी,भेली पंचरूवा,पालपुर,
कोट सारी,मयालगांव,सनडभीडा
चौंना,ग्वालबीना, सहित 91 महिला मंगल दलों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  स्मैक बेचने का आरोपी शिक्षक निलंबित

आर्य इण्टर कालेज देघाट,बिबेकांनन्द मार्डन स्कूल फतेहपुर,सरस्वती शिशु बिद्या मंदिर देघाट,कन्या इंटर कालेज भरसोली,चौकोट पब्लिक स्कूल देघाट, सहित 7 बिद्यालयो ने
मार्च पास्ट में भाग लिया। संस्कृति बिभाग से पहुंची सांस्कृतिक टीम द्वारा रंगारंग रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें गिरीश सनवाल पहाड़ी, चंन्दन मनराल व संजय मनराल द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सल्ट बिधायक महेश जीना ने गणतंत्र दिवस समारोह में बढ़चढकर महिला मंगल दलों द्वारा प्रतिभाग किए जाने के लिए सभी महिला मंगल दलों का आभार जताया तथा भबिष्य में गणतंत्र दिवस समारोह को और अधिक भब्य बनाने का भरोसा दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  किराये पर लिए गए होटल से सामान गायब करने के मामले में दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिधायक महेश जीना के अलावा आयोजन समिति के अध्यक्ष एसिस्टेंट कमाण्डैण्ट सेवा निवृत यशवन्त सिह बंगारी, भाजपा जिला महामंत्री एड0 पूरन रजवार, मण्डल अध्यक्ष कुन्दन लाल, बाला दत्त शर्मा,मदन सिंह बिष्ट,अशोक तिवारी, सुरेंद्र गोयल,हरीराम आर्य,भगवत सिंह, बिरेंद्र सिंह,हीरा सिंह रावत,महेश बर्मा,पूरन भृकनी, गोबिंद सिंह बोरा,भैरव दत्त,डा0 बीडी शर्मा,सोबन सिंह, राधारमण उप्रेती,प्रेम गिरी,कृपाल दत्त,कैलाश लखेडा,राकेश बिष्ट, भूपेंद्र नेगी रघुबर सिंह बंगारी,आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119