लकड़ी के गिल्टे लेकर रामनगर जा रहा एक कैंटर सड़क से निचे गिर गया- चालक बाल-बाल बचा-

खबर शेयर करें

भिकियासैंण। (रिपोर्ट – एस आर चंद्रा)

भिकियासैंण-बासोट मोटर मार्ग पर लकड़ी के गिल्टे लेकर रामनगर जा रहा एक कैंटर सड़क से निचे गिर गया जिसमें चालक बाल बाल बच गया। बताया जा रहा है कि गुरूवार प्रातः लगभग चार बजे मानिला के नैनवालपाली कैनाबाग से चीड़ के गिल्टे लेकर रामनगर जा रहा था कि अचानक कैंटर संख्या यूके 19 सीए 0856 नौरड़ पुल से आधे किलोमीटर दूर जाकर संतुलन खोकर सड़क से नीचे जा गिरा, जिसमें चालक बालम सिंह ने कूद मारकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ओवरलोडिंग पर पांच चालकों के लाइसेंस निरस्त

बताया गया है कि सड़क धंसने एवं सड़क में गड्ढे होने से कैंटर दुर्घनाग्रस्त हुआ है। जहां पर कैंटर गिरा है,वहा पर सड़क मार्ग में बड़े बड़े गड्ढे हैं चालक ने गड्ढे बचाने की वजह से कैंटर को दायी ओर दबाया तो बहा पर सड़क धस गई और कैंटर लगभग पचास फ़ीट गहरी खाई में पलट गया चालक बालम ने कूद कर अपनी जान बचाई जिससे चालक को मामुली चोट आईं, फिलहाल हादसा होने से जान बच गई।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119