चोरी की घटना को अंजाम देने वाली शातिर चोर रम्बा पुलिस के लिए बनी चुनौती – अब तक सुराग नहीं

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। शहर में प्रतिष्ठित किताब कारोबारी के घर चोरी की घटना को अंजाम देने वाली शातिर चोर रम्बा पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। 26 नवंबर की रात को हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में दीपक अग्रवाल के घर चोरी की घटना को अंजाम देने वाली रम्बा का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, बावजूद इसके कि पुलिस ने शहर भर में सीसीटीवी और सर्विलांस के जरिए उसकी तलाश जारी रखी है।

मूल रूप से नेपाल की रहने वाली रम्बा, जो दीपक अग्रवाल के घर पर नौकरानी के रूप में काम कर रही थी, उसने अपनी चालाकी से घटना को अंजाम दिया। रम्बा ने दीपक और उनकी पत्नी को नशीला जूस पिलाकर बेहोश कर दिया और फिर अपने साथियों के साथ घर कीमती सामान चोरी कर फरार हो गई। घटना के बाद रम्बा का मोबाइल फोन हल्द्वानी बस अड्डे के पास आखिरी बार चालू हुआ था, लेकिन इसके बाद से उसका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ है जिससे उसकी लोकेशन का कोई पता नहीं चल पाया। चोरी के इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि रम्बा के फरार होने के बाद भी हल्द्वानी के मुखानी चौराहे, रोडवेज बस अड्डे और आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला। यहां तक कि पुलिस को यह भी नहीं पता चल पाया कि वह किस दिशा में गई जिससे उसकी गिरफ्तारी में मुश्किलें बढ़ गई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हाईवे से लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल की ओर मुड़ रहे ट्रक से कार टकराई, दो लोगों की मौत

पुलिस के सूत्रों के मुताबिक रम्बा नेपाल फरार हो सकती है, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि वह नेपाल स्थित अपने घर भी नहीं पहुंची है और न ही बंगलुरू के उस पते पर, जहां उसे नौकरी दिलवाने वाली एजेंसी ने भेजा था। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि रम्बा की लगातार तलाश की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119