काश्तकारों के सिंचाई के पानी की समस्या को लेकर सीमा पाठक के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मिला

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। सीमा पाठक के नेतृत्व में बरेली रोड के ग्राम प्रधानों का एक शिष्टमंडल काश्तकारों के सिंचाई के पानी की समस्या को लेकर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता तरुण बंसल से मिला। आज कई दिनों से नहरों में सिंचाई का पानी नहीं आ रहा है जिसकी वजह से काश्तकारों की धान रोपाई में विलम्ब हो रहा है।

वर्तमान समय में किसानों की रोपाई का कार्य शुरू हो रहा है उधर अधिशासी अभियंता ने बताया कि विभाग अपनी नालियों की सफाई में लगा हुआ है, जिसकी वजह से पानी का डिस्चार्ज रोका गया था, और साथ ही अधिशासी अभियंता ने प्रधानों को आश्वासन दिया कि कल से सिंचाई के लिए पानी खोल दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्रधान रमेश चंद्र जोशी ,ललित सनवाल , विपिन जोशी, राकेश कबडवाल, कीर्ति पाठक आदि लोग मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पत्रकार डिमरी पर जानलेवा हमले की निंदा, एनयूजे ने डीजीपी से की आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119