123 पाउच कच्ची शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार

खबर शेयर करें

लालकुआं। थाना क्षेत्र के अंर्तगत विशेष अभियान में पुलिस ने डार्बी फील्ड क्षेत्र में छापेमारी कर 123 पाउच कच्ची शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश फत्र्याल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मोबाइल गश्त एवं चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिंदुखेड़ा, उधम सिंह नगर निवासी सतनाम सिंह पुत्र गुरनाम सिंह, मूल निवासी टाटरगंज, थाना हजारा, पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) को डार्बी फील्ड के पास जंगल में छिपे एक प्लास्टिक कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसमें 123 पाउच अवैध कच्ची शराब भरी हुई थी।

पुलिस टीम में कांस्टेबल आनंदपुरी, दिलीप कुमार, चंद्रशेखर, जयकुवर राणा, कमल बिष्ट रहे। थाना प्रभारी दिनेश फत्र्याल ने बताया कि लंबे समय से डार्बी फील्ड क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की सूचनाएं मिल रही थीं, जिस पर विशेष निगरानी रखते हुए टीम ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर तस्कर को दबोचा। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119