महाविद्यालय में एक-दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़। महाविद्यालय में ‘वनस्पति विज्ञान विभाग’ द्वारा ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ (28 फ़रवरी) के अवसर पर एक-दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पुष्कर सिंह बिष्ट, प्रो सरोज वर्मा, डॉक्टर हेम चन्द्र पाण्डेय, डॉक्टर कमलेश भाकुनी, डॉक्टर मनीषा बिष्ट, डॉक्टर शंकर मण्डल, डाक्टर बी पी पांडे डॉक्टर नन्दन कार्की, डॉक्टर नीलम, डॉक्टर भारती, डॉक्टर दीपक कुमार, डॉक्टर पंकज आर्या आदि मौजूद रहे, इस पुस्तक प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण का केंद्र विज्ञान पर केंद्रित किताबें रही।

विज्ञान पर केंद्रित इन किताबों में विज्ञान पर चर्चित निबंध, लेख, वैज्ञानिकों के जीवन प्रसंग, जीवनियाँ और अन्य रोचक किताबें उपलब्ध रही. इस प्रदर्शनी के ज़रिए विज्ञान के विद्यार्थी विज्ञान को अधिक व्यापक अर्थों में समझ पाएँ और उस क्षेत्र में आगे बढ़ पाएँ, इस उम्मीद से यह आयोजन किया जा रहा है. साथ ही ग़ैर विज्ञान विषय के छात्र-छात्राओं तक विज्ञान का ज्ञान आसान भाषा में पहुँच सके इस उद्देश्य से सामान्य विज्ञान पर केंद्रित किताबें भी प्रदर्शनी में रहेंगी.

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध, नहीं मनाया शिक्षक दिवस

इस पुस्तक प्रदर्शनी में विज्ञान केंद्रित किताबों के साथ साथ 25 से भी अधिक प्रकाशनों की उत्तराखंड विषयक, राजनीति, इतिहास, साहित्य, संस्कृति, समाज, कविता पर केंद्रित चुनिंदा पुस्तकें उपलब्ध रही।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गर्भवती का एम्बुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119