गौला नदी से उपखनिज की मात्रा बढ़ाने का विरोध-आंदोलन की चेतावनी-
हल्दूचौड़(नैनीताल)
सरकार द्वारा गौला नदी से उप खनिज की मात्रा 108 कुंटल से बढ़ाकर 125 कुंतल बढ़ाए जाने को लेकर बरेली रोड गौला संघर्ष समिति एवं मोटाहल्दू वेरी पडाव उप खनिज निकासी गेट के वाहन स्वामियों की बैठक एक निजी वेंकट हॉल में इस दौरान सभी ने सरकार के इस निर्णय का जमकर विरोध कर आंदोलनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
रविवार को बरेली रोड गोला संघर्ष समिति एवं वाहन स्वामियों ने सरकार द्वारा गोला नदी से उप खनिज संपदा के ढुलान 108 कुंटल से बढ़ाकर 125 कुंटल की जाने का जमकर विरोध किया गया इस दौरान वाहन स्वामियों ने कहा कि सरकार के इस तुगलकी फरमान से वाहन स्वामी आहत है। वही एक निजि बैंकट हॉल मोटहल्दू में संपन्न हुई। जिसमें मोटा हल्दू गोला गेट एवं बेरी पढ़ाव गौला गेट के वाहन स्वामी मौजूद थे। जिसमें वन विभाग द्वारा 125 कुंटल का सॉफ्टवेयर डालने का विरोध किया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा की सभी वाहन स्वामी 125 कुंटल किसी भी हालत पर वजन नहीं लायेगे। जो गाड़ी 125 कुंतल वजन लाऐंगे उसका अन्य सभी वाहन स्वामी उसका डाला खोलकर 108 कुंटल से ऊपर वजन किसी भी हालत में नहीं लाने देंगे। सभी वाहन स्वामियों से सहयोग करने की भी अपील की।अगर जरूरत पड़ी वही वाहन स्वामियों का कहना है कि सरकार या बन बिभाग दबाव बनाएगा तो सभी न्यायालय की शरण भी लेगें।
बैठक में गौला संघर्ष समिति के संयोजक प्रधान रमेश चंद्र जोशी, प्रधान विपिन जोशी,प्रवीण दानू, बलवंत सिंह मेहरा,पूर्व प्रधान इंदर सिंह बिष्ट, चंद्रशेखर पंत,रमेश जोशी,जीवन बोरा,शेखर जोशी, दलीप सिंह गढ़िया, गुड्डू बिरखानी,राजू चौबे,कमल बिष्ट,भुबन दुर्गापाल,दीपू बचखेती,सुरेश जोशी,मदन उपाध्याय, भुवन जोशी,नवीन जोशी,अमित भट्ट, मोहन चंद तिवारी,गंगाराम, दीपक आर्य, गोली भट्ट ,बंशीधर भट्ट, संतोष पाठक, मुकेश पाठक, सहित सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद थे।।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com