फर्जी कागजों के आधार पर बन गए स्कूल के अध्यापक, किया बर्खास्त
रुदपुर: उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर ब्लॉक में फर्जी कागजों के आधार पर झुन्नी राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसंतीपुर के सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। जबकि राजकीय प्राथमिक विद्यालय फूलसूंगा रुद्रपुर में एक शिक्षक के खिलाफ भी गलत तरीके से दो कैटेगरी में नियुक्ति लेने का मामला प्रकाश में आने के बाद उसे भी निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि वर्ष 2018 में फर्जी दस्तावेज बनाकर नौकरी करने का मामला प्रकाश में आने के बाद एसआईटी जांच बैठाई गई थी। जिसमें उधम सिंह नगर के 33 शिक्षकों के दस्तावेज फर्जी मिले थे, तुरंत कार्यवाही करते हुए सब को बर्खास्त किया गया था, तब से ही यह जांच लगातार चली आ रही है। इसी कड़ी में फर्जी दस्तावेज लगाकर सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत शिक्षकों पर कार्यवाही अंतिम दौर पर चल रही है। अपने अंतिम दौर की चल रही कार्यवाही में कुछ माह पहले सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय झुन्नी के महेश चंद्र एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर ब्लॉक गदरपुर की काकुली मंडल ने हाई कोर्ट में अपील की थी। पर वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली। बल्कि आरोप सही पाए जाने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक अशोक कुमार ने सहायक अध्यापक महेश चंद एवं काबली मंडल को बर्खास्त कर दिया।
डीईओ बेसिक अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि फर्जी दस्तावेजों के द्वारा नौकरी करने वाले 2 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही फुलसूंगा के सहायक अध्यापक को भी निलंबित कर दिया गया है, और उनसे लिखित में जवाब मांगा गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com