महाकवि सुमित्रानंदन पंत के जन्मदिन पर एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गोष्ठी का आयोजन-

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। हिंदी के महाकवि सुमित्रानंदन पंत के जन्मदिन पर एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी का आयोजन हिंदी विभाग एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहरू पत्रिका के संपादक के सौजन्य से किया गया। इस अवसर पर डॉ. मनोहर जोशी, देवकी नंदन भट्ट मयंक, कुमगढ़ पत्रिका के संपादक दामोदर जोशी, तारा पाठक, नारायण सिंह मेहरा, केशव दत्त जोशी, पूर्व कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय डॉ. केसी जोशी, पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के अध्यक्ष चंद शेखर तिवारी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता ताराचंद त्रिपाठी ने तथा संचालन डॉ. प्रभा पंत एवं पहरू पत्रिका के संपादक हयात सिंह रावत ने किया।

मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं पूर्व संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. बीएस बिष्ट ने कुमाउंनी भाषा के संवर्धन एवं प्रसार हेतु पहरू पत्रिका के संपादक हयात सिंह रावत के प्रयासों की सराहना की। साथ ही अपनी भाषा कुमाउंनी के विकास एवं प्रचार हेतु आगे आने का आह्वान किया। गोष्ठी में जुगल किशोर पेटशाली, डॉ. केसी जोशी, चंद्रशेखर तिवारी, ताराचंद त्रिपाठी, दामोदर जोशी देवांशु, मनोहर जोशी, नारायण सिंह मेहरा, तारा पाठक, ब्रिगेडियर धीरेश जोशी आदि ने अपने विचार रखे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बनकोटी ने सभी अतिथियों का स्वागत कर कुमाउंनी भाषा के उत्थान एवं विकास के लिए हिंदी विभाग की सराहना की। इस अवसर पर हरीश चंद्र सिंह पांगती द्वारा रचित आरती संग्रह एवं दामोदर जोशी देवांश द्वारा रचित भाव बिंदु पुस्तक का विमोचन किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मामा पर नाबालिग भांजी को भगाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

गोष्ठी में हिंदी विभाग ने निबंध लेखन, दोहा-चौपाई लेखन के अलावा अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। आयोजन को सफल बनाने में हिंदी विभाग के समस्त अध्यापक डॉ. अनिता जोशी, डॉ. दीपा कुमारी, डॉ. जगदीश चंद्र भंडारी, डॉ. मीनाक्षी राणा आदि ने विशेष सहयोग दिया। इस दौरान समस्त शोध छात्र भी कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119