ओखलकांडा में खेत में काम कर रहे ग्रामीण पर गुलदार का हमला, बाल-बाल बची जान

खबर शेयर करें

ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम सभा कुकना में शुक्रवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब खेत में काम कर रहे एक ग्रामीण पर गुलदार ने हमला कर दिया। गनीमत रही कि ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार भाग खड़ा हुआ, जिससे ग्रामीण की जान बच गई।

जानकारी के अनुसार शाम करीब चार बजे जगत सिंह पुत्र शेर सिंह घर के समीप खेत में काम कर रहे थे, तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर झपट्टा मार दिया। अचानक हुए हमले से जगत सिंह घायल हो गए, लेकिन उन्होंने साहस दिखाते हुए शोर मचाया और गुलदार से भिड़ गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हो-हल्ला मचाया, जिससे गुलदार जंगल की ओर भाग गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  देहरादून में बेसिक शिक्षा निदेशालय में हंगामा, निदेशक पर अभद्रता और मोबाइल छीनने का आरोप

हमले में जगत सिंह के सिर और शरीर के कई हिस्सों पर नाखूनों के गहरे निशान आए हैं। स्थानीय लोगों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिलाया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जनहित और सुशासन सर्वोच्च प्राथमिकता : डीएम अंशुल -मीडिया के माध्यम से उठाए मुद्दों पर त्वरित होगी कार्रवाई

पूर्व प्रधान मदन नौलिया ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कुछ समय से गुलदार का आतंक बढ़ गया है। उन्होंने वन विभाग से तत्काल पिंजरा लगाकर आदमखोर गुलदार को पकड़ने और पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग की है। गांव में दिनदहाड़े हुए इस हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119