शादी से लौट रहे युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत
रुद्रपुर । दिनेशपुर थाना क्षेत्र अंतगर्त बुक्सौरा ग्राम सभा में शादी से घर लौट रहे युवक को घर के सामने बुधवार देर रात्रि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। युवक की हायर मेडिकल सेंटर हल्द्वानी में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेशपुर के दुर्गापुर नंबर एक निवासी गौरव भारती पुत्र प्रेम शंकर भारती 25 गांव के एक मित्र के साथ बुधवार को शादी से घर पैदल लौट रहे थे कि घर के पास सड़क पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे गौरव भारती गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकी उसका मित्र को चोट नही लगी।
सूचना पर पहुंची परिजनों ने घायल गौरव को हायर मेडिकल सेंटर हल्द्वानी में भर्ती कराया। शनिवार को चिकित्सकों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया। परिवार का एकलौता कमॉऊ की मौत के बाद गौरव की पत्नी कल्याणी व अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मामले की जांच कर रहे उपनिरिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सड़क में लगे सीसीटीवी आदि खंगाले जा रहे है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com