तालाब में अचानक गिरे युवक की डूबने से मौत


खटीमा। तालाब में अचानक गिरे युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। युवक के पिता की भी उसी तालाब में पंद्रह दिन पूर्व डूबने से मौत हुई थी। मेलाघाट के वनमहोलिया निवासी 40 वर्षीय सुभाष पुत्र स्व. रामचंदर गांव स्थित तालाब के पास गया हुआ था। इसी दौरान वह अचानक तालाब में गिर गया।
तालाब के पास खेल रहे बच्चों ने सुभाष को डूबते देखा तो शोर मचाया। उनके शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसकी तालाब में तलाश शुरू की। ग्रामीणों ने बमुश्किल युवक को तालाब से बाहर निकाला, जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना ग्रामीणों ने झनकईया पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक अपने पीछे पत्नी लक्ष्मी देवी, पुत्री ज्योति, पुत्र अनमोल व अरमान को रोता बिलखता छोड़ गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com