जन्मदिन की पार्टी के बहाने बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या

खबर शेयर करें

पुराने विवाद को लेकर आरोपियों ने एक युवक को जन्मदिन की पार्टी के बहाने बुलाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। काशीपुर के ग्राम रम्पुरा शांति नगर निवासी जसवीर सिंह उर्फ टोनी (42) पुत्र कुलदीप सिंह एक पेपर मिल में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। बीते रविवार की रात लगभग दस बजे वह ड्यूटी से घर पहुंचा। इसी दौरान लगभग साढ़े दस बजे एक युवक बाइक से आया और अपने जन्मदिन की पार्टी की बात कहकर जसवीर सिंह को अपने साथ कुमाऊं कॉलोनी शिव मंदिर के पास यूकेलिप्टिस के बाग में ले गया।

बताया जा रहा है वहां पर पहले से 3-4 युवक मौजूद थे। इस दौरान उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और जसवीर सिंह की माथे पर गोली मार कर मौके से युवक भाग गए। पिता कुलदीप सिंह ने बताया बताया कि वह टोनी को मुरादाबाद लेकर जा रहे थे कि टोनी ने रास्ते में दम तोड़ दिया। उधर, अस्पताल पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दु:खद खबर : गरुड़ में नव निर्वाचित युवा ग्राम प्रधान की मौत


दीपक सिंह, सीओ, काशीपुर ने बताया कि प्रथम दृष्टता युवक को गोली किसी पुराने विवाद के चलते मारने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119