गुण्डागर्दी कर रहे युवक को अवैध तमंचे सहित किया गिरफ्तार

रामनगर, 19 सितम्बर। नगर क्षेत्र में बीते कुछ समय से अवैध हथियार के साथ एक युवक द्वारा खुलेआम गुण्डागर्दी किए जाने की सूचनाओं के बाद सक्रिय हुई रामनगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर, क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई थी।
दिनांक 18 सितम्बर 2025 को चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने तेलीपुरा रोड स्थित बलवीर सिंह उद्यान गेट के पास से एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान अल्फेज पुत्र रफीक निवासी आरटीओ रोड, शंकरपुर भूल, थाना रामनगर के रूप में हुई।
तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से एक 12 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थाना रामनगर पर एफआईआर संख्या 348/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी की यह कार्रवाई उप निरीक्षक सादिक हुसैन, कांस्टेबल विपिन शर्मा, कांस्टेबल बिजेन्द्र गौतम और कांस्टेबल संजय सिंह द्वारा की गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com