रानीखेत से देहरादून जा रही बस के अंदर शीशे से टकराया युवक का सिर, मौत


रानीखेत से देहरादून जा रही रात्री बस रोडवेज बस नं. यूके07पीए-4243 से देहरादून जा रहे रोहित रावत 20 वर्ष पुत्र दान सिंह रावत निवासी जालली (स्याल्दे) अचानक शीशे से टकराकर चोटिल हो गया। बस के चालक दीप सिंह व परिचालक कविता ने घायल युवक को पन्याली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे बस से ही उपचार को बेहोशी की स्थिति में रानीखेत राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां युवक ने दम तोड़ दिया।
देहरादून के लिए नियत समय पर रवाना हुई बस जैसे ही केएमओ बस अड्डे पर पहुंची वहां पर रोहित के भाई ने उसे बस में बैठा दिया गया। वह सबसे पीछे वाली सीट से आगे खिड़की की साइड बैठा था। करीब 8 किमी पन्याली के निकट बस में बैठे इस युवक का सिर कनपटी से पीछे की तरफ का हिस्सा सीसे से टकराया, जिससे सीसा भी टूट गया। जिससे युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। उसके भाई ने बताया कि यह देहरादून पुलिस भर्ती से संबन्धित कार्य हेतु जा रहा था। रानीखेत चिकित्सालय में शव रखा गया है, कोतवाली पुलिस मामले में जुट गई है वहीं चालक से भी पूछताछ की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com