गुलदार ने ढाई वर्षीय बच्चे को बनाया निवाला – झाड़ियों में मिला शव
ज्योलीकोट। समीपवर्ती चोपड़ा गांव से शुक्रवार देर रात ढाई वर्षीय बच्चा लापता हो गया था। रात भर ढूढ़ने के बाद आज सुबह बच्चे का शव बरामद हुआ है। इसके बाद परिजनों कि रो-रो कर बुरा हाल है। शुक्रवार देर शाम बच्चा घर से गायब हो गया था। परिजनों ने आंगन में गुलदार भी देखा। जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया, लेकिन देर रात तक बच्चे का पता नहीं चल सका। आशंका जताई जा रही थी कि गुलदार बच्चे को उठा ले गया है।
भानू राणा और उनकी पत्नी मीना राणा अपने दो बच्चों के साथ चोपड़ा मटियाली गांव में रहते हैं। शुक्रवार देर शाम सात बजे उनके बच्चे पीयूष (4) और राघव (2) आंगन में खेल रहे थे। इसी बीच पीयूष के रोने पर परिजन और ग्रामीण वहां पहुंचे तो आंगन से गुलदार दौड़ता हुआ नजर आया। दो वर्षीय राघव भी वहां नहीं था। इस बात की सूचना पर वन विभाग व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। लेकिन देर रात तक बच्चे का पता नहीं चल सका। दोपहर बाद भी ग्रामीणों ने गांव में गुलदार देखा था। गुलदार देखे जाने पर आशंका जताई जा रही है कि गुलदार बच्चे को उठा ले गया है। ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार व वनक्षेत्राधिकारी भोपाल सिंह मेहता समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारियों की ओर से सर्च अभियान चलाया। शनिवार सुबह झाइयों में बच्चे का शव बरामद हुआ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com