बनभूलपुरा हिंसा के आखिरी वांटेड व हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक का बेटा अब्दुल मोईद गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बनभूलपुरा हिंसा के आखिरी वांटेड और हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के बेटे अब्दुल मोईद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हिंसा वाली घटना के दिन से ही फरार चल रहे अब्दुल मोईद को 21 दिन बाद पुलिस टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अब्दुल मलिक से पूछताछ के दौरान पुलिस को वांटेड मोईद के बारे में अहम इनपुट हाथ लगे थे। अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस की अलग-अलग टीमें उसके बेटे मोईद को पकड़ने के लिए गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही थी, जिसमे से एक टीम को सफलता मिली और उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।

एसएसपी पीएन मीणा ने प्रेस वार्ता कर अब्दुल मोईद को गिरफ्तार किये जाने की जानकारी दी। गिरफ्तार करने वाली टीम को डीआईजी की ओर से 5000 और एसएसपी की ओर से 2500 इनाम देने की घोषणा की गयी है।आठ फरवरी को बनभूलपुरा के मलिक के बगीचा में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया था। हिंसा और आगजनी में 300 से अधिक पुलिस, मीडिया और निगम कर्मी घायल हो गए थे। उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाना भी फूंक दिया था। पुलिस की जीप, जेसीबी, दमकल की गाड़ी दोपहिया समेत 70 से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। आंसू गैस के गोले दागने और लाठी चार्ज के बाद भी जब हालात काबू में नहीं आए, तो सबसे पहले अधिकारी जान बचाने के लिए मौके से भागे। पुलिस व निगम टीम जैसे-तैसे वहां से निकली। प्रशासन ने कर्फ्यू लगाते हुए उपद्रवियों को देखते ही पैर में गोली मारने के आदेश देने पड़े। पुलिस ने मामले में हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक को बनाया था, जिसे पुलिस ने बीते 24 फरवरी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन उसका बेटा अब्दुल मोईद फरार चल रहा था। आखिरकार पुलिस ने आखिरी वांटेड अब्दुल मोईद को भी गिरफ्तार कर लिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119