वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया में तेजी लाएं : डीएम
अल्मोड़ा। जिले की सड़कों, पेयजल योजनाओं और अन्य विकास कार्यों के लिए होने वाली वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया के संबंध में शुक्रवार को बैठक आयोजित हुई। इस दौरान डीएम ने सभी अधिकारियों को वन भूमि हस्तांतरण में जो भी प्रक्रियाएं होनी हैं, उन्हें संबंधित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समन्वय बनाकर पूरा करने के निर्देश दिये। डीएम ने लोनिवि, पीएमजीएसयाई, जल निगम, जल संस्थान के ईई और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस प्रक्रिया के दस्तावेजों के सही प्रारूप में ऑनलाइन करने, भूमि के लिए (एनपीवी) नेट वर्तमान मूल्य का भुगतान करने समेत अन्य सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए कार्यों की विधिवत स्वीकृति प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
साथ ही उन्होंने कहा कि वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया में जो भूमि पौधरोपण के लिये उपयुक्त है, उसके नामांतरण को अग्रिम कार्यवाही करनी सुनिश्चित करें। बैठक में डीएफओ सिविल सोयम ध्रुव सिंह मर्तोलिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com