हादसा..हरिद्वार से गंगा स्नान कर वापस लौट रहे शिक्षक की कार दुर्घटना में मौत, चार घायल
जसपुर। हरिद्वार से गंगा स्नान पूजा पाठ कर कार में सवार होकर अपने घर को आ रहे शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। साथ ही उनके परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल के डॉक्टरों ने घायलों को केवीआर काशीपुर के लिए रिफर कर दिया है। कार और गन्ने से भरे ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से ट्रॉली पलट गई। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने जेसीबी मंगवा कर ट्रैक्टर ट्रॉली और कार को हटाकर जाम खुलवाया। कोटाबाग रामनगर निवासी एक परिवार के 14 सदस्य दो गाडिय़ों में शनिवार की शाम को गंगा स्नान करने हरिद्वार गए थे। दोपहर बाद वह गंगा स्नान पूजा पाठ कर वापस अपने घर को आ रहे थे। एक कार में पांच व दूसरी कार में परिवार के नौ सदस्य सवार थे। नौ सदस्यों वाली कार आगे-आगे जा रही थी। दुर्घटना के समय वह काशीपुर पार कर चुकी थी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भगवंत पुर तिराहे के पास आगे आगे जा रही कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि गन्ने भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर पलट गई। जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। अपने गांव निवार मंडी से से जसपुर आ रहे विधायक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने एंबुलेंस बुलाकर चार घायलों को एंबुलेंस से व एक घायल को अपनी कार में लेकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। ईएमओ डॉ. नरेश ने घायल भुवन चंद बिनवाल 58 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। भुवन चंद बिनबाल राजकीय इंटर कॉलेज मोहान रामनगर में शिक्षक थे। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल अंबादत्त बिनवाल पुत्र हरीदत्त 52 वर्ष, नारायण बिनवाल 72 वर्ष, कृष्णा बिनवाल पुत्र पुरुषोत्तम 60 वर्ष, निवासी कोटाबाग रामनगर, भास्कर लोहनी निवासी नवाबी रोड हल्द्वानी 53 वर्ष को हायर सेंटर काशीपुर के लिए रिफर कर दिया। वह 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले थे। कोतवाल पीसी दानू ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रैक्टर चालक दुर्घटना के बाद फरार है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com