विवाहिता का अपहरण व जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप-
काशीपुर। बरहैनी चौकी के अंतर्गत आने वाले एक गांव के लोगों ने कोतवाली में हंगामा किया। उन्होंने समुदाय विशेष के एक युवक पर गांव की एक विवाहिता का अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया। विहिप ने महिला की बरामदगी के लिए पुलिस को 12 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। मंगलवार को बरहैनी चौकी के तहत आने वाले एक गांव के लोग बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे। इन लोगों ने कस्बा इंचार्ज बीजी गोस्वामी का घेराव किया। आरोप था बीती 28 मई से गांव की एक महिला को गांव का ही के ही विशेष समुदाय के युवक ने उसका धर्म परिवर्तन कराने के बाद उसका अपहरण कर लिया है। इन लोगों ने महिला की वापसी और युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। विहिप नेता यशपाल राजहंस ने कहा धर्म परिवर्तन कराने और हिंदू समाज की महिला का अपहरण करने का ये संगीन मामला है। पुलिस को परिजनों ने सभी साक्ष्य उपलब्ध करा दिए हैं साथ ही महिला की लोकेशन भी बताई है। ऐसे में पुलिस को बिना कोई देरी किए उसकी सकुशल वापसी के लिए कदम उठाना चाहिए।
यशपाल ने चेतावनी दी अगर 12 घंटे के भीतर पुलिस महिला की सकुशल वापसी नहीं करती है तो फिर हिंदूवादी संगठन कोतवाली में प्रदर्शन करेंगे। कस्बा इंचार्ज बीजी गोस्वमी ने बताया जिस व्यक्ति पर अपहरण करने का आरोप लगा है उस व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है। यहां ग्राम प्रधान संदीप आनंद, डीके जोशी, सुंदर सिंह, मनोज कुमार, विशेष कुमार, नितिन बिष्ट, तारा देवी, जुमना देवी, हीरा देवी, पार्वति, विष्णु आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com