वन बिभाग की मिलीभगत से अबैध चीड़ के गिल्टों की तस्करी का आरोप-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भाजपा मंडल स्याल्दे पूरन रजवार ने की शिकायत-

भिकियासैंण। जौरासी बनक्षेत्र के अंतर्गत स्याल्दे के अनेक क्षेत्रो से आजकल बाहरी लोग
चीड़ के हरे पेड़ों के कटान कर गिल्टे सप्लाई कर रहे हैं। यह आरोप भाजपा मंण्डल अध्यक्ष पूरन रजवार ने लगाते हुए इसकी लिखित शिकायत सल्ट थाने व जिलाधिकारी को भी की गई है।शिकायत में लिखा गया है कि काफी समय से रामनगर, काशीपुर क्षेत्रो के कुछ लकड़ी के कारोबारी बन बिभाग से नाप भूमि से हरे चीड़ के बृक्षों के काटने की अनुमति के नाम पर बड़े पैमाने पर यहां से लकड़ी के गिल्टों की सप्लाई की जा रही है, गिल्टो की सप्लाई के दौरान गिल्टो पर ना तो कोई नम्बर, मार्क अंकित किए जा रहे हैं, और ना ही मात्रा। यहां तक की गिल्टो के रमन्ने जारी करते समय कोई भी सक्षम अधिकारी मौजूद नहीं रहते हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एक के बाद एक दो युवकों ने गौला पुल से लगाई छलांग, एक की मौत, दूसरा घायल


सप्लायर ठेकेदार फारेस्ट गार्ड व चौकी बैरियरो पर जुगाड से माल सप्लाई कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इससे – 4 अप्रैल को भी कुछ लोगों द्वारा वाहन संख्या Uk04CA4368 से इसी प्रकार के बिना नम्बर पड़े गिल्टो को ले जाने की शिकायत की थी,लेकिन ढाक के तीन पात वाली कहावत हुयी। इसी क्रम में कल रात्रि में भी इसी वाहन में बिना नम्बर पड़े गिल्टो को ले जाया जा रहा था, जिसकी शिकायत सल्ट थाने में की गई लेकिन पुलिस द्वारा भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिस कारण इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर भाजपा मंण्डल अध्यक्ष पूरन रजवार द्वारा आज जिलाधिकारी व प्रभागीय वनाधिकारी को लिखा गया है। जिसमे बिना नम्बर मार्क डाले गये तथा क्षमता से अधिक मात्रा में चीड़ के हरे पेड़ों के गिल्टो की सप्लाई की जांच की मांग की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119