सिडकुल कर्मी की हत्या का आरोपी पकड़ा -आरोपी से लूटपाट का सामान बरामद
किच्छा। बीते अक्टूबर माह में सिडकुल कर्मी से लूटपाट के बाद हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से लूटपाट का भी सामान बरामद कर लिया गया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने हत्याकांड का खुलाया करते हुए बताया कि लूट के इरादे से आरोपी ने हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया। ग्राम नारायणपुर के पास सिडकुल कर्मी नीरज की हत्या किए जाने के मामले में उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर की रात्रि को पुलिस का सूचना मिली कि ग्राम नारायणपुर के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया तथा मृतक की पहचान करने में जुट गई। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में पुलिस को पता लगा कि मृतक हल्द्वानी निवासी है तथा उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है।
गुमशुदगी के आधार पर पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क साधा तथा मृतक की पहचान करवाई। मृतक के पहचान करने के बाद मृतक के भाई ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें कहा गया था कि उसका बड़ा भाई नीरज कुमार पन्त पुत्र बसन्त बल्लभ पन्त निवासी मानपुर पश्चिम, देवलचौड़ रामपुर रोड हल्द्वानी बजाज आटो लिमिटेड पन्तनगर में बस से डयूटी करने गया था, जो कि डयूटी खत्म होने के बाद घर वापस नहीं पहुंचा। गुमशुदगी की रिपोर्ट 30 अक्टूबर पंत नगर थाने में दर्ज कराई गई। 31 अक्टूबर को सूचना मिली की शहीद चौक से ट्रांजिट कैंप को जाने वाले रास्ते के पास एक व्यक्ति का शव मिला है, जिसे मौके पर जाकर देखा तो उसके सिर व शरीर पर चोटें लगी है। मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर हत्यारे का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस ने हत्यारे तक अपनी पहुंच बनाते हुए हत्या करने वाले चंदन चौधरी पुत्र मोतीलाल निवासी वार्ड नंबर-9 खेड़ा, रुद्रपुर को हत्या करने एवं लूट करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से नीरज से लूटा गया मोबाइल, एटीएम कार्ड भी बरामद कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपीे पूर्व में भी विभिन्न आपराधिक मामले में जेल जा चुका है तथा उस पर कई मुकदमें चल रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com