ऋषिकेश में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार -शराब ठेका बंद करने की उठी मांग
ऋषिकेश। खारा स्रोत क्षेत्र में देर रात अंग्रेजी शराब के ठेके के पास हुई हत्या से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, शीशमझड़ी निवासी एक युवक ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले युवक को धारदार हथियार से मार डाला। घटना के बाद आरोपी को थाना मुनि की रेती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश के मोर्चरी में भेज दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही रविवार सुबह गुस्साए स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों ने बदरीनाथ राजमार्ग पर खारा स्रोत में जाम लगा दिया। लोग अंग्रेजी शराब के ठेके के सामने एकत्रित होकर ठेका बंद करने की मांग करने लगे। परिजन आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर धरने पर बैठ गए।
मौके पर पहुंची नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजलवान ने भी अंग्रेजी शराब के ठेके के आसपास संचालित ठेली-खोखों को हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान थाना मुनि की रेती पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे, लेकिन परिजन लंबे समय तक नहीं माने।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

मध्यमेश्वर यात्रा पर आए लखनऊ के युवक की झरने में डूबकर मौत