प्रदेश भर में आज 5493 नए मरीज 107 लोगों की मौत -सर्वाधिक 18 की हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में आज दूसरे दिन फिर कोरोना से सौ से अधिक मौत देखने को मिली है। शनिवार को प्रदेशभर में 5493 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 107 लोगों की मौत हो गईं। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को सामने आए 5493 नए मरीजों के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 51,127 तक पहुंच गई है। इस तरह एक साथ 50 हजार से अधिक मरीजों की देखभाल की चुनौती स्वास्थ्य सेवाओं के सामने खड़ी हो गई है।


शनिवार को हुई कुल 107 मौतों में सर्वाधिक 18 हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई, जबकि दून अस्पताल और एचआईएचटी जौलीग्रांट में भी इस दौरान 16- 16 और मैक्स देहरादून में भी इस दौरान 11 मरीजों की मौत हुई। शनिवार को प्रदेशभर से 35,058 सैम्पल भेजे गए, जिसमें सर्वाधिक 11,526 देहरादू्न, 7927 हरिद्वार और 1942 यूएसनगर से शामिल हैं। शनिवार को सर्वाधिक नए केस भी इन तीन जिलों में पाए गए। इस दौरान देहरादून में 2266, नैनीताल में 810 और हरिद्वार में 578 नए मामले सामने आए। प्रदेश में अब तक कुल 2731 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से सर्वाधिक 1549 मौतें देहरादून जिले में हुई हैं। इसी के साथ देहरादून में पाजिटिव केसो की संख्या भी 17413 के पार पहुंच गई है। चौतरफा हाहाकार के बीच सरकार ने टीकाकरण की मुहिम भी तेज कर दी है। इसी क्रम में शनिवार को 70,175 लोगों को वैक्सीन दी गई। प्रदेश में अब दो डोज के लोगों की संख्या 4,23,097 तक पहुंच चुकी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला पुलिसकर्मी के बाद अब सम्मोहन गिरोह ने कॉलेज की प्रोफेसर को अपने जाल में फसाने का किया प्रयास
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119