छह नशा तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही
अल्मोड़ा। डीएम आलोक कुमार पांडेय की संस्तुति और एसएसपी देवेंद्र पींचा ने निर्देश पर अंतरराज्यीय छह नशा तस्करों पर गैंगस्टर लगाई है। पुलिस के मुताबिक दिसम्बर 2024 में भतरौंजखान में एक कार से 74 किलो गांजा बरामद हुआ था। तस्करी के आरोप में पुलिस ने रामपुर उत्तरप्रदेश निवासी जावेद हसन, मोहम्मद हसनैन, दिलशाद हुसैन और आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। गैंग लीडर जावेद हुसैन पर इससे पहले भी नशा तस्करी में मुकदमे दर्ज थे। वहीं, कोतवाली पुलिस ने भी सरकार की आली निवासी गौरव सिंह बिष्ट और स्यालीधार के दीपक बिष्ट को स्मैक तस्करी में संलिप्त पाया है। दोनों को बीते साल स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था।
पुलिस के मुताबिक गांजा और स्मैक तस्करी के यह आरोपी गिरोह बनाकर नशा बिक्री में लिप्त रहे हैं। आरोपियों पर शिकंजा कसने को पुलिस की ओर से डीएम को गैंगस्टर लगाने को पत्र भेजा गया था। डीएम की संस्तुति और एसएसपी के निर्देश के बाद सभी छह के खिलाफ गैंगस्टर लगाई गई है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट व 68 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com