धौलछीना में पॉलीथिन के खिलाफ प्रशासन ने की छापेमारी

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। धौलछीना बाजार में बुधवार को राजस्व विभाग ने पॉलिथीन के खिलाफ छापेमारी की गई। नायब तहसीलदार बालम सिंह के नेतृत्व में धौलछीना में कई दुकानों में छापेमारी की गई। हालांकि इस दौरान किसी भी व्यापारी से पॉलिथीन बरामद नहीं हुई।

नायब तहसीलदार ने व्यापारियों को प्लास्टिक तथा थर्माकॉल का प्रयोग करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। कहा कि आगे भी छापेमारी की कार्रवाई चलती रहेगी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण को भी चिन्हित किया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के आरोपी के समर्थन में रैली करने पर होगी कार्रवाई

साथ ही आगामी बर्फबारी को देखते हुए सड़क के दोनों ओर खतरनाक हो चुके पेड़ों को भी चिन्हित किया गया। ताकि समय रहते ऐसी पेड़ों को हटाया जा सके। इस दौरान राजस्व उपनिरीक्षक पल्यूं महेश शर्मा तथा विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119