रामलीला देखकर वापस घर लौट रहे युवकों की कार खाई में गिरी, तीन की मौत एक घायल
बागेश्वर। रामलीला देखकर वापस घर लौट रहे युवकों की कार खाई में गिर गई । इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है । एक युवक घायल है। बागेश्वर में देर रात बागेश्वर – दफौट मोटर मार्ग में बिलौना दफौट पुलिस लाइन बाईपास के समीप ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। घटना में तीन की मौत एक घायल । घटना पौने दो बजे रात की है।
डीसीआरबी से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। कोतवाल कैलाश नेगी फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुँचे। रात में पहाड़ी चट्टान के बीच टार्च से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। काफी मशक्त के बाद वाहन में सवार चारो युवकों को रेस्क्यू किया गया। घटना में कार छटके तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि कार में फंसा एक यात्री गम्भीर रूप से घायल है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है । सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा भी रेस्क्यू करने पहुँचे।
उन्होंने बताया कि वे रामलीला देखने के बाद वापस घर लौट रहे थे । ऑल्टो कार संख्या यूके 02 ए 3030 में चार व्यक्ति सवार थे । दुर्घटना में मनोज कुमार पुत्र पूरन सिंह उम्र 35 वर्ष ग्राम सिमतोली दफौट घायल है।
हादसे में इनका निधन
दुर्घटना में विजय सिह पुत्र श्री सुरेश सिह सिमतोली( 30), रोहित पुत्र भूपाल सिह उम्र (20), सुनील सिंह पुत्र श्री सरेश सिह उम्र (21) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। घटना की सूचना ग्राम प्रहरी के माध्यम से परिजनों को दे दी गयी है। सूचना मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पहुंच गए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com