जिलाधिकारी की सशर्त अनुमति देने के बाद जागेश्वर मंदिर समूह सभी श्रद्धालुओं के लिये खोल दिया गया है, आधार कार्ड के साथ होगा पंजीकरण

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी की सशर्त अनुमति देने के बाद जागेश्वर मंदिर समूह सभी श्रद्धालुओं के लिये खोल दिया गया है। लेकिन वर्तमान में केवल मंदिर दर्शन की ही अनुमति दी गयी है। मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का मुख्य प्रवेश द्वार पर आधार कार्ड के साथ पंजीकरण किया जाएगा और सेनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाएगी।


कोविड प्रोटोकॉल के बीच जागेश्वर मंदिर में आज से दर्शन की अनुमति दे दी गयी है। जिलाधिकारी द्वारा जागेश्वर मंदिर समूह को कोरोना नियमों का पालन करने हुए क्रमबद्ध तरीके से विभिन्न चरणों में खोलने की अनुमति देने के बाद विधिवत रूप से मंदिर समूह को दर्शन के लिए खोल दिया गया। आज कई लोगों ने मंदिर के दर्शन किये। बताते चले कि इससे पूर्व जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति और उप जिलाधिकारी द्वारा सयुंक्त रूप से जिलाधिकारी महोदय को मंदिर खोलने के सम्बंध में प्रस्ताव दिया गया था। इसके बाद जिलाधिकारी ने मंदिर को खोले जाने के लिये सशर्त अनुमति दे दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  देश में 12 नए औद्योगिक शहर बनेंगे, 10 लाख लोगों को मिलेंगी नौकरियां, उत्तराखंड के खुरपिया में बनेगा औद्योगिक क्षेत्र
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119