महिला की मौत के बाद परिजनों ने नेत्रदान करने की जताई इच्छा, मोक्षधाम में पहली बार हुआ लाइव नेत्रदान

खबर शेयर करें

महिला की मौत के बाद उनके परिजनों ने नेत्रदान करने की इच्छा व्यक्त की। सामाजिक संस्था ने इसकी सूचना चिकित्सकों को दी गई। चिकित्सकों के न पहुंचने पर परिजन अंतिम संस्कार के लिए मोक्ष धाम पहुंचे और कुछ समय बाद चिकित्सक भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों की स्वीकृति के बाद मोक्ष धाम में ही चिकित्सकों ने नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की।

गदरपुर वार्ड नंबर 3 निवासी ओमवती (70 ) पत्नी स्व. रामबाबू गुप्ता का बीमारी के चलते सोमवार को निधन हो गया था। उनके पुत्रों राजकुमार गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, अरुण गुप्ता ने अपनी मां की आंखों का नेत्रदान करने का फैसला लिया। उन्होंने इसकी सूचना सोचो डिफरेंट नामक संस्था के पदाधिकारी विकास भुसरी एवं संदीप चावला को दी। उन्होंने इसकी सूचना मुरादाबाद स्थित चिकित्सकों को दी काफी समय बीत जाने के बाद जब टीम नहीं पहुंची तो परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए मोक्ष धाम ले गए। अंतिम संस्कार से पूर्व की रस्में अदा की जा रही थी, तभी चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंच गई। परिजनों की स्वीकृति के बाद चिकित्सकों ने मोक्ष धाम में नेत्रदान करने का फैसला लिया। दर्जनों लोगों के बीच करीब 8 मिनट में चिकित्सकों ने अपने कार्य को पूरा कर लिया। इसके बाद स्वर्गीय ओमवती को उनके पुत्रों राजकुमार गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, अरुण गुप्ता ने उनको मुखाग्नि दी। स्व. ओमवती के नेत्रदान से दो लोग दुनिया को देख सकेंगे। उनके इस कार्य की सब जगह सराहना की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119