यूके भेजने के नाम पर 17.50 लाख की ठगी, युवती को तुर्की छोड़ आया एजेंट — पांच पर मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर। विदेश में नौकरी दिलाने और यूके भेजने का झांसा देकर 17.50 लाख रुपये की ठगी किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि इमीग्रेशन एजेंसी संचालक ने युवती को यूके भेजने के बजाय तुर्की पहुंचा दिया, जहां उसकी हालत खराब हो गई और जेल जाने तक की नौबत आ गई। किसी तरह अपने खर्चे पर भारत लौटी पीड़िता ने पुलिस में तहरीर देकर पांच लोगों पर गम्भीर आरोप लगाए, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वार्ड संख्या 12 पंडरी निवासी अमनजहां पुत्री रिजवान अली ने शिकायती पत्र में बताया कि उसकी मुलाकात विदेश भेजने के सिलसिले में करनदीप सिंह पुत्र गुरतेज सिंह, निवासी ग्राम उड़रा, तहसील अमरिया से हुई थी। करनदीप खटीमा रोड, सितारगंज पर ‘केडी इमीग्रेशन’ नाम से कार्यालय संचालित करता है और लोगों को विदेश भेजने का दावा करता है। अमनजहां के मुताबिक, करनदीप ने यूके भेजने का वादा कर उससे कुल 17.50 लाख रुपये ले लिए।
आरोप है कि यूके भेजने के बजाय उसे तुर्की भेज दिया गया, और यात्रा से पहले 11 दिन तक दिल्ली में रोके रखा गया। तुर्की पहुंचने के बाद परिस्थितियां खराब हो गईं और वहां जेल जाने की स्थिति बन गई। किसी तरह वह भारत वापस लौटी, जिसके बाद जब उसने करनदीप से रकम वापस मांगी, तो उसने जवाब देने से इनकार कर दिया और उल्टा धमकियां देने लगा।
पीड़िता के अनुसार, इस ठगी में करनदीप सिंह के पिता गुरतेज सिंह, उसकी पत्नी इकनीत कौर, पार्टनर अभय सिंह तथा इंदरजीत कौर भी शामिल हैं। इंदरजीत कौर फर्म में लेन-देन देखती है और ग्राहकों से डील करती है। अमनजहां का कहना है कि जब उसने पैसे लौटाने की मांग की तो इंदरजीत ने उसे झूठे छेड़छाड़ के मामले में फंसाने की धमकी दी।
पीड़िता ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी के निर्देश पर शनिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है और सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपियों की भूमिका खंगाल रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई -अवैध रूप से खनन सामग्री ले जा रहे दो डंपरों को पकड़ा
गोवा नाइट क्लब में भीषण आग, 25 की मौत — मुख्यमंत्री सावंत ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश