एआईओसीडी की स्वर्णिम जयंती मनाई -112 सदस्यों ने किया रक्तदान  

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। यूएवीएम के निर्देशन में कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन हल्द्वानी ने ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती के रूप में मनाते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में एसोसिएशन के 112 सदस्यों ने रक्तदान किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल अधिकारी ने कहा कि आज के दिन एआईओसीडी की स्वर्णिम जयंती मना रहे हैं तथा हमारा राष्ट्रीय संगठन 12.40 लाख सदस्यों के साथ देश भर में जनता के लिए सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। उन्होंने बताया कि 12.40 लाख सदस्यों के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले नेतृत्वकर्ता जेएस शिन्दे के 75वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में देशव्यापी रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

महामंत्री भारती राठौर ने कहा रक्तदान एक जीवनदान है, आपका एक प्रयास तीन जीवन बचा सकता है। गिरीश जोशी ने कहा कि रक्तदान से जिम्मेदारी की भावना पैदा होती है, जिससे स्वयं का महत्व समझ में आता है और जीवन के प्रति नजरिया बदलता है। उपाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि यूएवीएम के अध्यक्ष बीएस मनकोटी एवं महामंत्री व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष (एआईओसीडी) अमित गर्ग के निर्देशन में हमारी संस्था कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन हल्द्वानी भी इस महाअभियान जिला कैमिस्ट एसोसिएशन नैनीताल के सहयोग से सम्मलित होकर रक्तदान शिविर आयोजित कर रही है। इस मौके पर संस्था के प्रेम मदान, नरेन्द्र साहनी, उमेश जोशी, राजकुमार अग्रवाल, संजय  जैन, राजकुमार सेतिया, संदीप जोशी, सुशील मोंगिया, भुवन सती, मोहम्मद एहतेशाम, विनय  विरमानी, विजय राणा, राकेश राणा, हेमलता मिश्रा, बबीता हलधर, राशि जैन, विशाल सिंघल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119