जवाहर ज्योति दमवाढूंगा वासियों के लिए ऐतिहासिक दिन : अजय भट्ट

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने आज राज्य सरकार द्वारा जवाहर ज्योति दमवाढूगा मे ग्राम सर्वेक्षण एवं अभिलेख सक्रियाओ के अधीन अभिलेख संक्रियाओ (रिकॉर्ड ओप्रशन) की अधिसूचना जारी करने सहित लोगों के मालिकाना हक का रास्ता इख्तियार करने पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार जताया है श्री भट्ट ने दमुवाढूगा वासियों को भी बधाई और शुभकामनाएं दी है।
श्री भट्ट ने बताया कि लंबे संघर्षों के बाद आज जवाहर ज्योति दमवाढूगा वासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा लोगों लिए उनके मालिकाना हक का रास्ता साफ किया गया है श्री भट्ट ने राजस्व सचिव एसएन पांडे से दूरभाष पर वार्ता करने के बाद कहा की धारा 48 की प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर अधिसूचना जारी की गई है कि अब जवाहर ज्योति दमुवाढूगा क्षेत्र में भूमि के सर्वे कर बंदोबस्ती व मालिकाना हक का रास्ता तैयार होगा। श्री भट्ट ने कहा कि लंबे समय से जवाहर ज्योति दमुवाढूगा क्षेत्र के लोग अपने मालिकाना हक के लिए मांग कर रहे थे उनकी यह मांग आज पूरी हुई है उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का पुनः आभार जाताया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com