अल्मोड़ा-भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कार्यकर्ताओं के साथ की मंत्रणा, 12 विधानसभाओं से आए पदाधिकारियों के साथ किया विधानसभा चुनावों पर मंथन-
शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा 15 नवंबर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा जिला पिथौरागढ़ बागेश्वर अल्मोड़ा के विधानसभा कोर कमेटी की बैठक लेने वह उनके आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेलीपैड से शिखर तिराहे तक जगह-जगह फूलों से कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल पर महिला मोर्चा की बहनों द्वारा परंपरागत परिधान में टीका लगाकर स्वागत किया गया। इसके बाद होटल शिखर सभागार में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा, प्रदेश का चुनाव प्रभारी लॉकेट चटर्जीद्वारा सामूहिक दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जेपी नड्डा ने सर्वप्रथम जिला अध्यक्षों का परिचय लिया प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी विधानसभा प्रभारी विधानसभा विस्तारक मंडल अध्यक्षों का परिचय लिया गया। 10 20 वर्षों में हमने कितना काम किया है क्या हम बता सकते हैं क्या हमने 20 वर्षों में कितने कार्यकर्ता बनाए हैं पार्टी तो चलेगी क्या हम चलेंगे आप दिन भर में ऊपर कितना देखते हैं और कितना नीचे देखें अगर हम सौ प्रतिशत काम करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी सभी मंडलों अध्यक्षों को रात्रि प्रवास करेंगे सभी जिला अध्यक्ष विधानसभा प्रभारियों के साथ 2 घंटे की वार्ता विस्तारक के 60 घंटे की वार्ता मंडल अध्यक्षों के साथ रात्रि विश्राम में बढ़ता करना हम जीवन भर साथ चलने वालों में से हैं मतलब निकल गया उनमें से नहीं मंडल अध्यक्षों की जिम्मेदारी रात्रि प्रवास शक्ति केंद्रों करना है हमें काम लेना चाहिए हम 10-15 दिनों में शक्ति केंद्र संयोजक से वार्ता आदि कार्यकर्ताओं को जोडऩा है। सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि मुख्य सेवक के रूप में जब से कार्यभार संभाला है तब से 400 योजनाओं का लोकार्पण आगनबाड़ी अतिथि शिक्षक का वेतनमान बिजली कर्मचारियों का मामला सभी का त्वरित समाधान किया गया है सैनिक सम्मान यात्रा में हजारों सैनिक ब्यूटी गोल्डन कार्ड वैक्सीनेशन की पहली रोज सौ प्रतिशत पूरी हो चुकी है दूसरी दूसरी पूरी होने वाली है आयुष्मान भारत के अंतर्गत 3.50 लाख लोगों ने लाभ लिया है भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड में 252 रैली अलग-अलग जिलों में की जाएगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गृहमंत्री अमित शाह जी सहित वरिष्ठ केंद्रीय नेतृत्व जनसभाओं को संबोधित करेगा एवं बूथ स्तर तक केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को आम जनमानस तक पहुंचाया जाएगा इसी के साथ कार्यकर्ताओं को मंत्री दिया कि बूथ जीता तो चुनाव जीता। संगठन महामंत्री अजेय कुमार जी ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी संगठन के द्वारा दिए जा रहे हो कार्यों को शक्ति केंद्र बूथ में पहुंचाने का काम करें एवं सभी पदाधिकारी निरंतर प्रवास करें।
इधर अल्मोड़ा में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम के बाद अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है। इसमें 12 विधानसभाओ के कामकाज का आंकलन भी किया गया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, सांसद अजय टम्टा, लॉकेट चटर्जी, केबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल, रेखा आर्या, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला जिला महामंत्री विनीत बिष्ट महेश नयाल, प्रदेश शैलेश शाह अध्यक्ष युवा मोर्चा कुन्दन लटवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, महामंत्री सुरेश भट्ट, सह प्रभारी रेखा वर्मा, डीसीबी चौयरमैन ललित लटवाल, गोविंद पिलखवाल सुभाष पांडे दीपक पांडे जिलाधिकारी वन्दना सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com