मार्शल आर्ट गेम्स में अल्मोड़ा कोच यशपाल भट्ट सम्मानित-

खबर शेयर करें

ऋषिकेश प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के छात्र-छात्राओं ने तीन स्वर्ण पदक, एक रजत पदक तथा दो कांस्य पदक जीते-

अल्मोड़ा। उत्तराखंड सरकार के वित्त, संसदीय कार्य एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अल्मोड़ा कोच यशपाल भट्ट को सम्मानित किया। तथा ऋषिकेश (देहरादून) प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के छात्र-छात्राओं ने तीन स्वर्ण पदक, एक रजत पदक तथा दो कांस्य पदक जीते। उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव व खेल विभाग कराटे कोच यशपाल भट्ट ने यह बताया है कि दिनांक 17 अप्रैल को 5वीं ट्रेडिशनल श्रोतों का इंटर स्टेट कराटे चैम्पियनशिप 2022 ऋषिकेश (देहरादून)में आयोजित हुआ। जिसमें नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट गेम्स एकेडमी अल्मोड़ा कोचिंग के पांच छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कराटे में वंश बोरा, नितिश कुमार, सोनी भट्ट ने स्वर्ण पदक व नवमी मेर, ईश्वर बिष्ट ने कांस्य पदक और काता में नवमी मेर ने रजत पदक प्राप्त कर अपने नाम कर कोच यशपाल भट्ट का नाम रोशन किया है। इसी प्रतियोगिता में उत्तराखंड सरकार के वित्त संसदीय कार्य एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अल्मोड़ा के गरीब छात्र-छात्राओं व हर जगह गांव में जा कर काफी छात्र-छात्राओं को कराटे का ज्ञान दिया। छात्र-छात्राओं ने स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त किये। जिनके कार्यो को देखकर उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव व खेल विभाग कराटे कोच यशपाल भट्ट को स्मृति चिन्ह व शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया के एशियन कोच सतीश जोशी, उत्तराखंड प्रदेश महासचिव और एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी, उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, अल्मोड़ा जिलाधिकारी वंदना सिंह, अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निलेश जोशी, विबावि मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी, नेहा जोशी, आंकाक्षा आर्या, नीमा जोशी, अमन कुमार, वैष्णवी आर्यन तथा कोच यशपाल भट्ट ने सभी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त करने पर बधाई दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रिटायर्ड जवान बनकर मुक्तेश्वर के युवक को जहरखुरानी ने शिकार बनाया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119