अल्मोड़ा: रेडक्रास सोसायटी के विनीत बिष्ट बने उपाध्यक्ष मनोजसनवाल अध्यक्ष-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा, 30 नवंबर 2021 – भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा (मैनेजिंग कमेटी)का चुनाव बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा के सभागार में संपन्न किया गया। नई कार्यकारिणी के लिए चेयरमैन पद हेतु मनोज सनवाल, वाइस चेयरमैन हेतु विनीत बिष्ट, कोषाध्यक्ष आशीष वर्मा तथा राज्य प्रतिनिधि पद पर बीएस मनकोटी को सर्वसम्मति से चुना गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व चेयरमैन किशन चन्द्र गुरुरानी ने सदन को सम्बोधित करते हुए रेडक्रॉस अल्मोड़ा की विगत उपलब्धि व लेखा-जोखा सदन के समक्ष प्रस्तुत किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल परिसर से बाहर 500 मीटर की परिधि में आज निषेधाज्ञा लागू


कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपांकर डेनियल व अध्यक्षता आनंद सिंह बगडवाल द्वारा की गई।
इसके पश्चात निर्वाचन की प्रक्रिया सुचारू करते हुए निर्वाचन अधिकारी डॉ.एच. सी.एस. मर्तोलिया,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा के मार्गदर्शन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
नगर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी नगर पालिका द्वारा सभी पदाधिकारियों/सदस्यों को रेडक्रॉस के संविधान की शपथ दिलाई गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कांग्रेस ने सोमवार हाईकोर्ट में की नई रिट फाइल -जिपं अध्यक्ष नैनीताल के पुनर्मतदान की मांग - उठाए गए पांच जिपंस हाईकोर्ट में पेश, अगली सुनवाई 19 को


अंत में चेयरमैन रेडक्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा मनोज सनवाल ने सभी का आभार जताते हुए कहा,कि मानवता व परसेवा हमारा मूल कर्तव्य है, हमे सभी को साथ लेकर चलना है और जनसेवा के अनुरूप रेडक्रॉस अल्मोड़ा को राज्य में शीर्ष पर स्थापित करना है।
उन्होंने कहा,कि अगली बैठक में उप समितियों का गठन किया जाएगा और ब्लॉक स्तर पर भी रेडक्रॉस को मजबूत करते हुए कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आज नहीं होगा शिक्षण कार्य, आंदोलन का ऐलान

Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119