अल्मोड़ा…तीन अपराधियों पर हुई गैगस्टर एक्ट की कार्यवाही
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने 03 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की है। जनपद के एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा जनपद में सुदृढ़ कानून एवं शान्ति व्यवस्था व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु क्षेत्राधिकारियों व सभी थाना प्रभारियों को बार-बार संगठित रुप से अपराध कारित करने वाले अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार द्वारा अभियुक्त गैंग लीडर अंशुल कुमार(22 वर्ष) पुत्र मनोज कुमार, निवासी धूनी मंदिर के पास, भ्यारखोला तथा गैंग सदस्य अवधेश कुमार टम्टा (25 वर्ष) पुत्र राजेश कुमार, निवासी टम्टा मोहल्ला व आलोक कुमार (21 वर्ष) पुत्र अशोक कुमार, निवासी नरसिंहबाड़ी, अल्मोड़ा तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध सोमवार 25 सितम्बर को कोतवाली अल्मोड़ा में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध अल्मोड़ा कोतवाली में लूट, चोरी, नशा तस्करी के मामले दर्ज़ हैं। तीनों अभियुक्त वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में जेल में निरुद्ध हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com