बीरशिवा पब्लिक स्कूल चौखुटिया में हर्षोल्लास के साथ मनाई अंबेडकर जयंती

Ad
खबर शेयर करें

चौखुटिया। एनएनडीएम बीरशिवा पब्लिक स्कूल चिलियानौला और एनएनडीएम बीरशिवा पब्लिक स्कूल चौखुटिया में अंबेडकर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।  शनिवार को विद्यालय में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें छात्रों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की वेशभूषा धारण कर उनका किरदार निभाया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर शिक्षक प्रकाश चन्द्र ने अंबेडकर के किए गए महान कार्यों और उनकी उपलब्धियों से छात्रों को अवगत कराया। साथ ही इस अवसर पर अकादमिक निदेशक प्रीति पांडे ने अंबेडकर के जीवन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। बच्चों का अंबेडकर की तरह बनने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता अधिकारी ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना की, साथ ही विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनका मार्गदर्शन किया और सभी को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दीं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  यमुनोत्री हाईवे पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त तीन की मौत

विद्यालय प्रबंधक तिलक राज तलवार, निरुपमा भट्ट तलवार, अध्यक्ष नीरूपेंद्र तलवार उनकी धर्मपत्नी मुस्कान ने सभी विद्यार्थियों को अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119