हल्दूचौड़ में दो दिनों में पकड़े दो संदिग्ध -क्षेत्र में दहशत का माहौल

हल्दूचौड़। क्षेत्र के गंगापुर कबड्वाल गांव में लगातार दो दिनों में दो संदिग्ध व्यक्तियों के पकड़े जाने की घटना से ग्रामीणों में दहशत है। रविवार को ग्रामीणों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, वहीं सोमवार सायं एक और संदिग्ध को ग्रामीणों ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले किया। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में कई अनजान चेहरे देखे जा रहे हैं, जो दिन में खेतों और सड़कों के आसपास तो रात के समय सुनसान गलियों में घूमते नजर आते हैं। इससे महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्याप्त है।
कई परिवारों ने रात के समय घरों से निकलना तक बंद कर दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में व्यापक सत्यापन अभियान चलाने और रात्रि गश्त को बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो किसी भी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। इधर, ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है। हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी शंकर नयाल ने बताया कि पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और उनकी पहचान सुनिश्चित की जा रही है। गांव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com