तल्ली नाली में अराजक तत्वों ने लगाई शिक्षक की कार में आग, पीछे खड़ी बोलेरो मैक्स भी आग में स्वाहा

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। विकासखंड मुख्यालय से 50 किमी दूर तल्ली नाली में मंगलवार देर रात अराजक तत्वों ने सड़क किनारे खड़ी कार में आग लगा दी। आग की चपेट में आने से पीछे खड़ी बोलेरो मैक्स भी आग में स्वाहा हो गई। वाहन स्वामियों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इधर मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। जानकारी अनुसार बेरीनाग निवासी शिक्षक चंदन सिंह भैसोड़ा मंगलवार को एक शादी समारोह में शामिल होने तल्लीनाली आए थे। शाम को अपनी स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूके-06 एल 4243 सड़क किनारे एक दुकान के पास खड़ी कर विवाह समारोह में शामिल होने चले गए। सुबह करीब 3:30 बजे पास ही के ग्रामीण घर से बाहर निकले तो कार को धूं-धूं कर जलता देख शोर मचाया। शोर सुनकर मौके पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।

कार की चपेट में आने से पीछे खड़ी ढानखेत निवासी राजेंद्र सिंह की बोलेरो मैक्स संख्या यूके- 04-टीए 3061 का अगला हिस्सा और टायर पूरी तरह से जल गए। ग्रामीणों ने पास खड़े तीन अन्य वाहनों को धक्का देकर वहां से दूर हटाया। जिससे अन्य वाहन आग की चपेट में आने से बच गए। सूचना पर पहुंची धौलछीना पुलिस घटना की छानबीन कर रहीं है। बीट प्रभारी हेड कांस्टेबल प्रेम कुमार ने बताया कि पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रात में एक संदिग्ध व्यक्ति की आवाजाही देखी गई है, इनपुट के आधार पर तलाश की जा रही है। इस घटना के बाद ग्रामीण दहशत में है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सनफॉक्स टेक्नोलॉजीज के संस्थापक ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल में दिए उद्यमिता के मूल मंत्र
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119