चारधाम यात्रा रूट पर एक फिर हादसा, बस एवं बोलेरों में भिडंत, छह चोटिल

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

चारधाम यात्रा रूट पर एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है।  विष्णुप्रयाग और मारवाडी पुल के बीच में बदरीनाथ नेशनल हाईवे में शनिवार दोपहर एक बजे  यात्रा बस नंबर UK-07-PC0197 और  बोलेरो गाड़ी नंर Uk13-TA-1129 व की आमने -सामने की टक्कर हो गई थी।  भिडंत इतनी तेज थी कि दोनों ही वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसे में छह लोग घायल हुए है। जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ की ओर से आ रही बोलेरो जीप अधिक तेजी में थी और एक अन्य वाहन को ओवरटेक करते हुए वह यात्रा बस से टकरा गई। इस भिडंत में 6 लोग चोटिल हुए हैं। दोनों गाड़ियों के बीच भिड़ंत में दोनों गाड़ियां काफी क्षतिग्रस्त हुई हैं।

जोशीमठ थाना एसआई संजय सिंह नेगी ने बताया कि टक्कर के बाद मशीनों की सहायता से दोनों वाहनों को सड़क के किनारे करवाकर यातायात सुचारू करवाया गया। बताया कि इस दुर्घटना में बस चालक मेंघ सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी लंबगांव टिहरी का हाथ फैक्चर हुआ है। वहीं बोलेरो चालक उत्तम कुमार पुत्र कुंदन लल निवासी रूद्रप्रयाग घायल हुआ है। साथ ही राजो देवी पत्नी राजेन्द्र पंत, यश कौशिक पुत्र मनोज कौशिक, सुरेन्द्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह, मोहित कुमार पुत्र राजकुमार निवासीगण खेकड़ा बागपत को चोटे आई हैं। यह सभी बोलेरो वाहन में यात्रा कर रहे थे। जबकि बस की सभी सवारिया सुरक्षित है। सभी घायलों का उपचार सीएचसी जोशीमठ में करवाया जा रहा है। वहीं दोनों वाहनों के चालकों को इलाज के लिए हायर सैंटर रैफर किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शादी का झांसा देकर पहले बनाए संबंध, अब करने लगा दहेज की डिमांड, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119